रुद्रप्रयाग

डेंगू का डंक पसार रहा है पॉव

डेंगू का डंक पसार रहा है पॉव
जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती तादात
बरसात खत्म होते ही अब एक नयी मुसीबत से लोगों का सामना हो रहा हैं ये मुशीबत हैं डेंगू का डंक देहरादून हरिद्धार केेेेेेेेे बाद अब जनपद में डेंगू के मरीजेा की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है। जिला अस्पताल में मरीजों की कतार लगी हुई हैं,हर कोई इन दिनों मौसम परिवर्तन के बाद बुखार जैसी बीमारी और डेगॅू जैसे घातक बीमारी से जूझ रहा है वहीं सीएमएस का कहना है कि जिला अस्पताल में मरीजेा की संख्या बढ़ती जा रही है। डाक्टरों के पास और बीमारी की जांच के लिए लम्बी कतार लगी हुई। लेकिन हम लोगों को भी सावधानी बरतनी होगी पूरे कपड़े पहने होगें, साफ सफाई का ध्यान रखना होगा, घरों में पानी जमा नहीं होने देना है ये डेगू वाला मंच्छर दिन में काटता हैं इस लिए सावधानी ही सर्तकता है। मुख्यचिक्तिासाधिकारी का कहना है कि जनपद में अभी तक 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनके लिए अलग से वार्ड बनाया गया हैं।

Related Articles

Back to top button