रूद्रप्रयाग बस अडडे में निर्माण धीन पार्किग टूटी तीन लोग घायल, घायलों को किया अस्पताल में भर्ती

रूद्रप्रयाग बस अडडे में निर्माण धीन पार्किग टूटी तीन लोग घायल, घायलों को किया अस्पताल में भर्ती
पार्किगं में छत डालने का किया जा रहा था काम सैटरिंग खिसकने से सारी पार्किगं भर भरा कर गिरी।
https://youtu.be/sMmRCgyZNKU
रूद्रप्रयाग बस अडउे पर बन रही टैक्सी पार्किगं का एक हिस्सा भर भरा कर गिर गया। और उसमें तीन लेग घायल हो गये । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। बाकि सभी लोग सुरक्षित है। पार्किकं लगभग 100 मीटर लम्बी और 16 फीर चौड़ी थी। आज पार्किगं में लैंटर डाला जा रहा था लेकिन सैर्टिगं खिसकने से पार्किगं नीचे गिर गयी । जबकि पार्किगं में 40 लोग काम कर रहे थे। जिनमें सभी लोग सुरक्षित है। तीन लोग घायल है। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने एडीएम एसडीएम तसीलदार और आपदा प्रबन्धन अधिकारी के मौके पर भेजा एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिये है। आपको बता दे कि एक करोड़ पांच लाख की अनुमानित की बन रही थी लेकिन सभी ने आरोप लगाया कि जेई और एई और सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ हैं और भष्टाचार की भेंट चढा है। अनुभवहिन अधिकारीयों को काम दिया गया है जिससे िनर्माण कार्य में में धांधली पाई गयी है।
वाइट- अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग निर्माण एैजेन्सी
वाइट- आशीष घिल्डियाल एसडीएम
वाइट-आपदा प्रबन्घन अधिकारी
वाइट- त्रिभुवन चौहान सामाजिक कार्यकर्ता
वाइट- सुरेन्द्र सिहं रावत पूर्व सभासद
वाइट- बंटी जगवाण स्थानीय निवासी