हल्द्वानी . केंद्र से भारी संख्या में पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स
हल्द्वानी . केंद्र से भारी संख्या में पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स
एक प्लाटून पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची हल्द्वानी
4 अन्य कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स थोड़ी देर में पहुंचेगी हल्द्वानी
दंगा प्रभावित क्षेत्र वनभुलपुरा में होगी इन सभी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती
फिलहाल दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में पूरी तरह से लगाया गया है कर्फ्यू।
हल्द्वानी. बनभूलपुरा के लिए भारी संख्या में पहुंचा अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी
हल्द्वानी के दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में राज्य सरकार द्वारा मांगी गई पैरामिलिट्री फोर्स हल्द्वानी पहुंच गई है। एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स शहर में पहुंच चुकी है। बाकी अन्य चार पैरामिलिट्री फोर्स कुछ देर में हल्द्वानी पहुंच जाएगी। इसके बाद उन सभी को दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा की तरफ भेजा जाएगा। जिसके बाद उनकी तैनाती की जाएगी। कल शाम को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्र सरकार से पांच कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की डिमांड की थी। जिसके बाद आज पैरामिलिट्री फोर्स हल्द्वानी पुलिस को मिल गई है।
हल्द्वानी. बनभूलपुरा दंगे को लेकर बोले मौलाना मुकीम ;एक्सक्लूसिव वीडियोद्धहल्द्वानी. दंगे के बाद बनभूलपुरा में विवादित मलिक के बगीचे में पहुंचा टॉप की खबरए घरों में लगे तालेए भागे उपद्रवी३;एक्सक्लूसिव वीडियोद्धहल्द्वानी. ;बनभूलपुरा हादसाद्ध मृतक प्रकाश का शव लेने पहुंचे परिजनए रोजी रोटी के खातिर बिहार से आया था उत्तराखंडहल्द्वानी. बनभूलपुरा मामले में अतिरिक्त चार कंपनी पैरा मिलिट्री की डिमांडए 50 से अधिक लोगो से पूछताछ]