एक्सक्लूसिव खबरेंपौड़ी गढ़वालरुद्रप्रयाग

Papadasu bridge work in limbo for one yearपपडासु पुल का कार्य एक साल से अधर में

पिछले 6 साल में नहीं बन पाया 3 पुल और 3 किलोमीटर सडक मार्ग राजमार्ग पर सिरोहबगड़ के पपडासू में बन रहा हैं बाईपास धर्मराज कन्सट्रृक्शन कम्पनी है निर्माण दायी कार्यदायी संस्था 182 मीटर लम्बी दूरी का है पहला पुल जिसमें आयी टैक्नीकल दिक्कत। दूसरा अलक नंदा में बनने वाला पुल की लम्बाई 250 मीटर लम्बा तीसरा भूमरागंढ धार से नौगॉव तक पुल की लम्बाई 162 मीटर क्या यही पुल होगा पास या फिर से बनाना पडेगा पुल पिछले एक साल से बंद पड़ा हुआ कार्य ठप्प,पुल पर बिच्छा हैं लैंटर का सरिया बताया जा रहा है कि सिरोहबगड के लैण्ड स्लाइड से बचने के लिए बनाया जा रहे थे वाईपास पुल । धर्मराज कन्सटृ्रक्शन कम्पनी और भारत सरकार केन्द्रीय संडक परिवहन मंत्रालय की निगरानी, आई आई टी रूडकी, कन्सटेन्सी एनएच निर्माणखण्ड श्रीनगर और रूद्रप्रयाग के

इंजीनियरों की निमगरानी में बन कर तैयार होना है। तो फिर किस प्रकार से आयी इस पुल पर टैक्नीकल प्राब्लम, कब बचेगें सिरोहबगड़ के लैण्ड स्लाइड जोन से लोग, क्यों कि हर दिन हर समय बना रहता हैं इस स्थान पर पैदल से लेकर याता यात करने वाले हजारों वाहनों को खतरा, बिना बारिश के धूप के हवा के कभी भी हो जाती हैं यहां पर पहाड़ी से पत्थरों की बारिश, खतरा बना रहता हैं चौबीस घण्टें। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु डयूटी पर जाने वाले श्रद्धालु या लोग पहले पूछ लेते है। आने जाने वालों को कि सिरोहबगड़ खुला है। सिरोहबगड़ में लग रहा हैं लम्बा घण्टों जाम।तो वहीं अधिकारीयों का कहना है कि दो साल तक निर्माण कार्य में विवाद चलता रहा जिससे काम करने में दिक्कते आयी। लेकिन अब जल्द ही कार्य फिर से श्ुारू हो जायेगा। निर्भय सिहं अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड एनएच रूद्रप्रयाग

Related Articles

Back to top button