Blog

नसों का रामबाण इलाज दबी हुई नसों का इलाज, डिस्क सिल्प, सरवाईकल का इलाज

दबी हुई नसों का इलाज, डिस्क सिल्प, सरवाईकल का इलाज
सर्वाइकल.गर्दन, कमर में दबी हुई नस का इलाज
दीपा दीदी के हाथों में जादू
जापान और अफ्रीका में नहीं ईलाज तो आया उत्तराखण्ड़
नसों का रामबाण इलाज


आज हम आपको एैसी महिला से आपका परिचय कराते हैं जो आपने शायद ही कम सुना और जानकारी रखते हो, जी जानकारी भी वहीं परेशान व्यक्ति रखता हैं जो इस पीड़ा से या इन बीमारीयों से गुजरा हो जी नसों से सम्बन्धित जो व्यक्ति अपने जीवन से परेशान हैं वे लोग एक बार दीपा दीदी के पास जरूर जायें, और अपनी बीमारी का ईलाज करवा सकते हैं ये दीदी रहती है आपकी गढवाल और कुमाउ के डंगोली गॉव में बिल्कुल सड़क पर उनका अपना घर हैं। गढवाल से लेकर हर क्षेत्र लोग उनके पास अपना ईलाज कराने आ रहे हैं वे अपना प्रचार प्रसार नहीं करती हैं बल्कि उनका प्रचार प्रसार वो लोग करते हैं जो ठीक हो यहां से जाते हैं लेकिन आज हमने भी दीदी का बीडियेंा और साक्षात्कार कर आपके समूख रख रहे हैं आप भी इस पूरे बीडियों देखिये और एक दूसरे जरूर शेयर करें, अगर किसी को सम्पर्क करना हो तो हमारे इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। अगर आपके इस कृत्य से किसी का भला हो सकता हैं तो जरूर एक दूसरे को भेजे, दीदी के पास सुबह से लोगों की भीड़ लगी रहती है। और अपने हाथों से लोगों का इलाज करते हैं आप इससे क्या कहेगें भगवान का बरदान या कुदरत का करिश्मा, उत्तराखण्ड के ही नहीं पूरे क्षेत्र के लोग उनके पास अपने दुख केा लेकर आ रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button