चलती मोटर साइकिल के ऊपर पहाड़ टूटने से 2 ब्यक्तियों की दबने से मौत
चलती मोटर साइकिल के ऊपर पहाड़ टूटने से 2 ब्यक्तियों की दबने से मौत
चटवा पीपल के पास पहाड़ी के नीचे दबे दो लोग, रेसक्यू जारी
बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी टूटने से दो लोग दबे
दुखद
गोपेश्वर। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर लगातार जारी है, ऐसे में जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है वहीं सड़क मार्ग पर हादसों का दौर भी शुरू हो गया है। शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर चटवा पीपल के पास ऊपर से पहाड़ी टूटने के कारण बाइक में सवार दो लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना पर प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचीए जहां पुलिस और तमाम रेस्क्यू दलों की मदद से जेसीबी द्वारा मलवा हटाया जा रहा है। इधरए प्रशासन ने हाईवे पर चलने वाले सभी वाहन चालकों से सतर्क और जागरूक होकर ही आवाजाही करने को कहा है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
बारिश के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे गोचर से बद्रीनाथ तक तक लगातार बंद हो रहा है यद्यपि प्रशासन की मशीन री सभी जगह पर सड़क खोलने में लगी हुई है लेकिन अभी भी पातालगंगा में सड़क बंद है वहीं भारी बारिश के कारण
बदरीनाथ हाइवे पर चटवा पीपल गोचर मे चलती मोटर साइकिल के ऊपर पहाड़ टूटने से 2 ब्यक्तियों की दबने से मौत हो गई है जिन्हें एसडीआरएफ द्वारा पहाड़ी से टूटकर नीचे आए बड़े.बड़े चट्टानों को मशीनों की सहायता से हटकर बाहर निकाला जा रहा है