Blog

केदारनाथ में अव्यवस्थाओं का अंम्बार, स्थानीय पुरोहितों के साथ तीर्थयात्रि लगा रहे हैं बद्रीकेदार मंदिर समिति और प्रशासन की व्यवस्थाआंे पर आरोप।

केदारनाथ में अव्यवस्थाओं का अंम्बार, स्थानीय पुरोहितों के साथ तीर्थयात्रि लगा रहे हैं बद्रीकेदार मंदिर समिति और प्रशासन की व्यवस्थाआंे पर आरोप।
चारधाम यात्रा अपनी इस वर्ष की अंतिम पड़ाव पर है, दीपावली के भैयादूज पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जायेगे। लेकिन देश विदेश के तीर्थ यात्रि चारधामों की यात्रा पर आ रहे है। यात्रा जबरदस्त चल रही हैं। हजारों की संख्या मंे तीर्थ यात्रि केदारनाथ की यात्रा पर आ रहे हैं कल ही केदारनाथ में 20 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहॅूचे।
बीओं-केदारनाथ के तीर्थपुरोहित बद्रीकेदार मंदिर समिति और जिला प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि केदारनाथ में केवल बीआईपी के नाम पर गुमराह किया जा रहा हैं श्रद्धालुओं के लिए केाई व्यवस्था नहीं हैं तीर्थ यात्री घण्टों लाइन में खडे हैं लेकिन उनकों समय पर दर्शन नहीं हो पा रहे हैं और तीर्थ पुरेाहित समाज को बदनाम किया जा रहा हैं जिसकी तीर्थ पुरोहित समाज घोर निंदा करता है। ब्रदीकेदार मंदिर समिति केवल पैसे कमा रही हैं उन्हे श्रद्धालुओं की कोई चिन्ता नहीं है।
तीर्थ पुरेाहित
तीथर््ा पुरोहित
श्रद्धालु गुजरात का श्रद्धालु
गुजरात के आये एक श्रद्धालु का कहना है की भगवान के दर्शन होगे की नहीं कुछ कह नहीं सकते बहुत केाशिश कर हैं लाइन आगे खिसक ही नहीं रही हैं केदारनाथ की इतनी ठन्ड में जहां 9 डिग्री तापमान है। कोई व्यवस्था ही नहीं है। पुलिस वाले भी डन्टे मार रहे हैं।
साधु
2013 आपदा के बाद केदारनाथ में भक्ति में ज्यादा भाव हो गया है।
बाबा की भक्ति में कोई कमी नहीं है।
आप इन तस्बीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार केदारनाथ में श्रद्धालु की भीड़ लगी हुई है। केदारनाथ में इस वर्ष अब तक 14 लाख 876 से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शनकर पुण्य का लाभ प्राप्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button