Blog

एन0डी0आर0एफ की टीम ने किया सोनप्रयाग में पौध रोपण

एन0डी0आर0एफ की टीम ने किया सोनप्रयाग में पौध रोपण,
एनडीआरएफ और वन विभाग के सयुंक्त प्राविधान में किया गया पौध रोपण,


एक पेड़ मॉ के नाम से चल रहे पौध रोपण अभियान के तहत आज देश की रक्षा और सुरक्षा में तैनात रहने वाली 15वीं बटालियन राष्ट्रृीय आपदा मोचन बल सोनप्रयाग द्धारा सेनानी सुरेश कुमार दराल के निर्देशन में  कार्यक्रम जनपद रूद्रप्रयाग के केदारनाथ यात्रा के प्रथम पडाव सोनप्रयाग में किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग रेज कार्यलय सोनप्रयाग के कर्मचारीयों द्धारा बृक्षारोपण और पेड़ों की उपलब्धता मे सहयोग किया गया। एनडीआरएफ टीम के सहयेागी आर0एस0 धपोला सहायक सेनानी एवं टीम के कई लोग शामिल हुए। जिनमें जीडी दीपक कठैत,उप निरीक्षक दूर संचार संजय भटट्, स0उप0 नि0जी0डी0 मनोहर,एचसी जीडी पूरन गिरी, हप0 जीडी पी0 सत्यनारायण , सि0जी0डी0 सुरेन्द्र यिहं ,सि0जीडी गोपाल नेगी सि0जीडी जैनेन्द्र कुमार , व विभाग के कर्मचारीयों वन दरोगा रामचरण सिहं, वन आरक्षी गजेन्द्र सिहं नेगी ने टीम के साथ उत्साहवर्धन कार्य किया, टीम द्धारा कई इमारती एवं क्षेत्र की जलवायु में उगने वाले पौधों का रोपण किया गया जिनमें देवदार,अंगु पांगर ,आंवला आदि पौधों का रोपण किया गया। तथा बताया कि आज के समय जिस प्रकार से जलवायु परिवर्तन लगातार हो रहा हैं उसको ंबचाने के लिए पेड़ो की भूमिका अहम विषय पर चर्चा की गयी।

Related Articles

Back to top button