एक्सक्लूसिव खबरेंचमोली

औली में नेशनल ओपन स्की चैंपियनशिप शुरू

औली में नेशनल ओपन स्की चैंपियनशिप शुरू
उत्तराखण्ड, चमोली जिले के औली में इन दिनों नेशनल ओपन स्की चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा हैं आयोजक राकेश रंजन ने बताया कि आयोजन दो दिन तक चलेगा, इसमें देश के कोने -कोने से 10 टीमें भाग ले रही हैं। जो प्रतियोगिता में अपनी -अपनी प्रतिस्पर्धा लोहा मनायेगें।

 


चमोली औली में नेशनल ओपन स्की चैंपियनशिप शुरू हो गई है जिसमें ज्वाइंट सलालम ,सलालम ,स्नवो बोर्ड और ओपन स्की माउंटेन चेंपिन्यनशिप की प्रतियोगिता की जा रही है, और इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । जिसमें . हिमांचल प्रदेश , आसाम , उत्तराखंड, मिजोरम,अरुणाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर ,उत्तर प्रदेश ,हरियाणा ,आईटीबीपी और आर्मी है ।और ये प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी ।

राकेश रंजन आयोजक

Related Articles

Back to top button