आस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच छोटे/बड़े वाहनों की आवाजाही आज से शुरू

सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच छोटे/बड़े वाहनों की आवाजाही आज से शुरू।

सवारी गाड़ी के साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही भी शुरू।
31 जुलाई से बंद था सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक मार्ग
मार्ग खुलने से यात्रियों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त पैदल यात्रा नही करने पडेगी।
अभी तक सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 22 से 23 किलोमीटर पैदल दूरी तय करनी पड़ रही थी यात्रियो ंको।

-रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग 31 जुलाई की आपदा से बाधित चल रहा था कई बार मार्ग खोलने का प्रयास किया गया लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण इस स्थान पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था यहां तक इस स्थान पर 5 लोगों की दबने से मौत भी हो गयी थी। और कई लोग घायल भी हुए। केदारघाटी के लोगों द्धारा बार- बार जिला प्रशासन को जल्द से जल्द मार्ग खोलेने के लिए दबाब डाला गया। अब मौसम से राहत मिलने के बाद आज मार्ग को छोटी -बडी गाडीयों के लिए खोल दिया गया। एक बार सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक आवाजाही सुचारू हो गयी। जिससे आम लोगों सहित तीर्थ यात्रियो को भी राहत मिल गयी।

दूसरे चरण की यात्रा में देश विदेश श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहॅूच रहे हैं। श्री केदारनाथ धाम यात्रा का दूसरा चरण बड़े उत्साह और उमंग के साथ संचालित हो रहा है। देश . विदेश से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। उधर, यात्रियों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए सभी विभाग तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। हालांकि मानसून सीजन में 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के कारण यात्रा एवं सड़क मार्ग लंबे समय तक प्रभावित रहे। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्ग वाश आउट हो गया था। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में शासन. प्रशासन की तत्परता से यात्रा का दूसरा चरण समय से शुरू होने के साथ सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है। यात्रा मजिस्ट्रेट एडीएम संदीप ने बताया कि मुनकटिया से गौरीकुंड के बीच बाधित मार्ग सवारी गाड़ी एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के लिए खुल गया है। वाश आउट हुए मार्ग को यात्रा संचालित करने के साथ खोलना एक चुनौती जरूर थी लेकिन बावजूद इसके राष्ट्रीय राजमार्ग ने दिनरात एक कर रिकॉर्ड समय में सभी मार्ग दुरुस्त कर लिए हैं। व्यापर मंडल गौरीकुंड की ओर से भी इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे। सभी के साझा सहयोग से यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। मौसम ठीक होने के साथ ही लगातार बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा हैए अब तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button