रुद्रप्रयाग

विधायक भरत चौधरी ने गिनाई दो वर्ष के कार्यों की उपलब्धियां

  • विधायक भरत चौधरी ने दो वर्ष के कार्यकाल किये गए कार्यों का रखा ब्यौरा।
    2 सालों विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग को मिली 600 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं की स्वीकृति।
    रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपने कार्यों को एवं सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए विगत 2 वर्षों में 600 करोड़ की स्वीकृति प्रदान हुई है। जिसमें सड़कों के क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 48 सड़कों एवं पुलों के निर्माण के लिए 355 करोड़ स्वीकृत हुए है। जिसमें प्रमुख रूप से रुद्रप्रयाग बेलनी टनल सहित रणधार बधानिताल सड़क हॉटमिक्स, सिल्ली चाका पुल, नागरसु कोठगी मोटर पुल प्रमुख है। इसके साथ ही, पेयजल के क्षेत्र विधानसभा के तीन बडी पट्टियों में जिसमें भरदर क्षेत्र के तल्लानागपुर क्षेत्र बच्छणस्यू क्षेत्र के लिए ₹85 करोड़ की पेयजल योजनायें स्वीकृति हुई। जिन पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है। आने वाले समय मे जल्द पेयजल की जो समस्या है वो खत्म होगी। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में कार्य चल रहा। जिसका लाभ जनता को मिलेगा। वही उन्होंने कहा कि स्वस्थ के क्षेत्र में निरंतर बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा, जिसमें चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही कोठगी में 20.40 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण गतिमान है, वही शंकराचार्य जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में 20 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य गतिमान है। वही जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन के साथ अत्याधुनिक लैब स्थापित करने का कार्य किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 46 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं स्वीकृति हुई है।आने वाले समय मे ओर बेहतर सुविधाएं जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में आम जनता को उपलब्ध होगी। वही उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर करने का प्रयास जारी है। जिसमें सुमाड़ी में नवोदय विद्यालय की स्वीकृति के साथ ही सिद्धसौध को क्लस्टर विद्यालय की स्वीकृति के साथ ही जिला योजना खनन न्याय व विधायक निधि के विभिन्न विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के लिए 54 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत हुई। इसके साथ ही तल्लानागपुर क्षेत्र के धारकोट में मिनी स्टेडियम सहित के लिए ₹97 लाख की स्वीकृति के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के 109 ग्राम पंचायतों में जलागम परियोजना की स्वीकृति प्रदान हुई है। इसके साथ ही उन्होंने ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 2 सालों के अन्दर किये गए कार्यों को भी गिनाया जिसमें उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड, नकल विरोधी कानून, राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण के साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 30% आरक्षण जैसे कार्यो को गिनाया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सभी क्षेत्रों में त्वरित गति के साथ विकास कार्य चल रहे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हो रहे कार्यों चलते आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी।

Related Articles

Back to top button