4 दिन तक चलने वाला बच्छणस्यॅू महोत्सब रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्मपन्न हो गया।

4 दिन तक चलने वाला बच्छणस्यॅू महोत्सब रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्मपन्न हो गया।
विघायक भरत सिहं चौधरी ने मेले के लिए दिये डेढ़ लाख रूपये की घोषणा।
रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के न्याय पंचायत पौड़ी खाल के अर्न्तगत बैरागणा के 21 ग्राम पंचायतों की एक अकेली पटटी बच्छणस्यॅू में चार दिवसीय बच्छणस्यॅू महोत्सब रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिहं चौधरी द्धारा बसंत पंचमी के शुभअवसर पर क्षेत्र की खुशहाली के लिए दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ कर मेले में प्रतिभाग करने वाले खेल कूद कार्यक्रम से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए मेले का सम्मापन किया। उन्होने कहा कि बच्छणस्यॅू महोत्सब अब अपने योवन में आ चुका हैं
और अब कई प्रतिभायें इस क्षेत्र से हर क्षेत्र में आगे आ रही है। और प्रतिभाग कर रही है। इससे क्षेत्र के विकास में चार चॉद लगेगें और लोग अपनी प्रतिभा को अन्य क्षेत्रों में प्रर्दशित कर सकेगें। विधायक भरत सिहं चौधरी ने मेले के लिए 1 लाख पंचास हजार रूपये देने की भी घोषणा की तथा क्षेत्र में लम्बित पड़ी संडकों के विकास के लिए हम हर प्रकार से प्रयास कर रहे है। जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। स्कूल के बच्चों ने ग्रामीण महिलाओं ने क्षेत्र के नवयुवकों ने तथा इस मेले में अपनी पहिचान बनाई। तो वहीं सरकार द्धारा लगाये गये सरकारी स्टालों से लोगां ने खूब जानकारी व ली तथा स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र से जानकारी जुटाई।