Blogआस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

भगवान तुंगनाथ जी का पौरांणाकी रास्ता रोका,तुंगनाथ जी हुए नाराज,

पांच घंटे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली रही कंधे पर खड़ी

भगवान तुंगनाथ जी का रास्ता रोका,तुंगनाथ जी हुए नाराज,
पांच घंटे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली रही कंधे पर।
जब तक मार्ग पर बना हट को नहीं हटाया तब तक डोली आगे नहीं बढ़ी।
पुलिस प्रशासन,बन विभाग मौके पर, स्थानीय लोगों में नाराजगी।

युगों से चली परम्परा के अनुसार भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता – दुगलबिट्टा होते हुए मक्कूबैण्ड पहुंचती है, किंतु कुछ दिनों पूर्व वन विभाग द्वारा पवधार – मक्कूबैण्ड पैदल मार्ग पर लगभग 11 करोड़ की लागत से टैन्ट व हटो का निर्माण करने से पैदल मार्ग पर आवाजाही बाधित होने से भगवान तुंगनाथ की डोली नाराज रही। तथा पांच घन्टे तक एक ही स्थान पर भक्तों के कन्धों पर खडी रही। लगभग चार बजे सांय तहसील व पुलिस प्रशासन द्वारा पैदल मार्ग से अतिक्रमण हटाने के बाद डोली अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई। प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने बताया कि भगवान तुंगनाथ की डोली हमेशा पैदल मार्गों से आवागमन करती है, तथा देव मार्गो पर विकास के नाम पर अतिक्रमण करना या आवागमन बाधित करना धार्मिक आस्था के विरुद्ध है। उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि भगवान तुंगनाथ के पैदल मार्ग पर वन विभाग द्वारा जो भी अतिक्रमण कर रखा है शीध्र हटाने के निर्देश दिये जायेगें।

Related Articles

Back to top button