एक्सक्लूसिव खबरेंचमोली
पहाडी टूटने की लाइब तस्बीरें
पहाडी टूटने की लाइब तस्बीरें
ऋृषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रृीय राजमार्ग 58 पर जोशीमठ नगर क्षेत्र में स्थिन वन विभाग चैक पोसट के निकट नगरपालिका कूड़ा डंपिग जोन के ठीक सामने पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटने से बद्रीनाथ राजामार्ग याता यात के लिए बाधित हो गया। जबकि चमोली में मौसम साफ है ंऔर चटकिली धूप खिली हुई हैं लेकिन दो दिन पहले की बारिश से चटटानो ंने पानी पी लिया हैं और लूज पहाड़ी बोल्डर गिरने का खतरा बन जाता हैं क्येांकि पहाड़ी के अंदर वासप बनने से पहाड़ी दरकने का डर रहताा है ऐसा ही ये मामला सामने आया हैं जिससे बद्रीनाथ और हेमकुण्ड से आने जाने वाले तीर्थ यात्रि फसे हुए हैं और दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार दिखाई दे रही है। पहाड़ी टूटने का लाइब बीडियो ंसामने आया हैं और बीडियोवायरल हो रहा है।