Blog

उत्तराखण्ड़ के पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिहं रावत से गांव तक लाइब ने सीधी खास बात की

उत्तराखण्ड़ के पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिहं रावत से गांव तक लाइब ने सीधी खास बात की।
संगठन ने मुझे सब कुछ दिया हैं प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ के सवाल पर वो बोले में कभी रेस में नहीं रहा जो जिम्मेदारी मुझे देगें उससे पूरा करूगा। क्येंकि में एक पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूॅ। रूद्रप्रयाग जनपद में कार्यकर्ता से वार्ता के दौरान गांव तक लाइब डाटकाम पर खास बात की देखिते रहे मेरे साथ —-


एंकर- उत्तराखण्ड़ के पूर्व मुख्य मंत्री तीर्थ सिहं रावत से जी मीडिया सवांददाता ने बात चीत की जी मीडिया सवांददाता ने चारधाम यात्रा से लेकर केदारनाथ में हेली टिकटों के बारे में पूछा व केदारनाथ की यात्रा की व्यवस्थाओं पर क्या राज्य सरकार कुछ फीड़ बैक भी लेती हैं क्या सुझाव आपके द्धारा दिये जाते है।
वाइट- पूर्व मुख्य उत्तराखण्ड सरकार तीर्थ सिहं रावत

Related Articles

Back to top button