दुर्घटनारुद्रप्रयाग
देर रात ऋृषिकेश बद्रीनाथ 58 पर घोलतीर शिवानंदी के पास बोलेरों कैंपर खाई में गिरा दो की मौत
देर रात ऋृषिकेश बद्रीनाथ 58 पर घोलतीर शिवानंदी के पास बोलेरों कैंपर खाई में गिरा दो की मौत, बताया जा रहा है कि कैंपर में दो लोग सवार थे दो की मौत,कल देर रात एक बोलरों कैपंर घोलतीर शिवानंदी के पास खाई में जा गिरा बताया जा रहा है कि कैंपर में दो लेाग सवार थे गाड़ी सडंक से 200मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें दो लेाग सवार थे दोनों की ही घटना स्थल पर मृत्यु हेा गयी । सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम और पुलिस की टीम धटना स्थल पर पहॅूची और रेसक्यू किया, घटना देर रात की बतायी जा रही हैं। शबों केा 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया हैं आधार कार्ड के अनुसार मरने वालों में एक बागेश्वर जिला हैं दूसरे व्यक्ति की पहिचान की जा रहा हैं घटना देर रात 9 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है।