देर रात बांसबाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग पर एक मैक्स खाई में गिरी एक की मौत एक घायल
देर रात बांसबाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग पर एक मैक्स खाई में गिरी एक की मौत एक घायल ।
एंकर- कल देर रात जनपद रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के बांसबाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग पर एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें दो लो ग सवार बताये जा रहे थे सूचना मिलने पर पुलिस और आपदा प्रबन्धन की टीम मौके पर पहॅूची जहां पर रेस्क्यू किया गया और घटना स्थल तक पहॅूचा गया जिसमें दो सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। और छोटा बच्चा 7 वर्ष का घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया आपदा प्रबन्धन की टीम द्धारा अखोड़ी भणज के समीप वाहन अनियत्रित हो गया था। बाहन सख्ंया यूके 13 टीए0 715 थी जिसमें राकेश सिहं पुत्र कंुवर सिह ंकी मृत्यु तथा रूद्र सिहं पुत्र राकेश सिहं उम्र 7 साल घायल अवस्था में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि भर्ती किया गया हैं