रुद्रप्रयाग

आंदोलन धरना प्रर्दशन-स्थानीय वेरोजगार संघर्ष समिति के तहत केदारनाथ हाईवे पर जाम

आंदोल स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति ने किया केदारनाथ हाईवे जाम
विरोध.प्रदर्शन

 

रुद्रप्रयाग।आगामी केदारनाथ धाम की यात्रा में ऊखीमठ ब्लॉक के स्थानीय बेरोजगारों एवं आपदा पीड़ितों को टेंट एवं दुकान आवंटन के साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति का आंदोलन आज से शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में बेरोजगार एवं स्थानीय लोगों ने केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के किसी अधिकारी के न आने पर आक्रोश जताया।

 

मांग-केदारनाथ यात्रा में स्थानीय बेरोजगारों एवं आपदा पीड़ितों को ही आवंटित हो टेंट,
ऊखीमठ ब्लॉक के स्थानीय बेरोजगारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केदारनाथ हाईवे कुंड में चक्का जाम कर दिया। इस दौरान शासन.प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। बेरोजगारों ने कहा कि प्रशासन लॉटरी में स्थानीय बेरोजगारों से 80 हजार लेने का फैसला वापस ले। यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम में ऊखीमठ ब्लॉक के स्थानीय बेरोजगारों एवं आपदा पीड़ितों को टेंट, दुकान आदि में प्राथमिकता देने, केदारनाथ धाम में लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटन के लिए चरित्र प्रमाण पत्र न मांगकर स्थाई निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड को वरियता देने, रामबाड़ा, घिनूरपानी, गरुड़चट्टी, पट्टा धारको को केदारनाथ आपदा पीड़ित हक.हकूकधारियों की तर्ज पर शासनादेश निकालने, आपदा पीड़ितों को टैण्ट, दुकान आदि में प्राथमिकता देने, स्थानीय घोडा खच्चर वालों से किसी भी प्रकार से अवैध वसूली न करने, गौरीकुण्ड में मौसम अनुकूल रहने पर दिन के 2 बजे यात्रा न रोके जाने, केदारनाथ से गौरीकुण्ड आने वाले यात्रियों को रात भर घोड़े खच्चरों आने दिया जाता है। जबकि प्रशासन के माध्यम से उस समय क्यों सुरक्षा को ध्यान नहीं रखा जाता है।

Related Articles

Back to top button