एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बलों फ्लैग मार्च कर भयमुक्त चुनाव का सन्देश

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बलों फ्लैग मार्च कर भयमुक्त चुनाव का सन्देश

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने तथा आमजनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से तथा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं, जिसके अनुपालन में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य तथा जनता को बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए जनपद पुलिस द्वारा निरन्तर रूप से फ्लैग मार्च कर सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.04.2024 को पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ऊखीमठ मुकेश चौहान के नेतृत्व में थाना ऊखीमठ पुलिस एवं आईटीबीपी द्वारा संयुक्त रूप से थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा ऊखीमठ से कस्बा ऊखीमठ तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आमजनमानस को चुनाव में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया तथा सभी को शत-प्रतिशत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरुक किया गया।


आयोजित हुए फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक थाना ऊखीमठ मुकेश चौहान, उपनिरीक्षक पूजा रावत सहित पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button