केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोडें ने मारी यात्री की छाती पर लात,
केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोडें ने मारी यात्री की छाती पर लात,
यात्री घायल आपदा अधिकारी की सूझबूझ से बची से जान।
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु धाम की ओर पहॅूच रहे हैं सोनप्रयाग गौरकुण्ड से केदारनाथ तक एक ही मार्ग होने के कारण उसी पर धोड़ा खच्चर, डन्डी कन्डी, पैदल पालकी एवं पैदल यात्रि लगातार चल रहे हैं लेकिन घोड़ा खच्चरेां की संख्या अत्यधिक होने के कारण मार्ग कई जगहों में अबरूद्ध हो जाता है। तो घोडें खच्चर इधर उधर भागने लग जाते हैं जिससे घोडे मे बैठे सवारी भी घोडे से गिर जाते हैं तो वहीं कल एक यात्रि के छात्री पर धोडें ने लात मार दी जिससे यात्री वेहोस हो गया समय रहते आपदा प्रबन्धन अधिकारी व उनकी टीम द्धारा तुरन्त उपचार दिया तो यात्री की जान बच पाई। देखिये बीडियों —हरेन्द्र नेगी