टिहरी गढ़वालदुर्घटना

पीडब्ल्यूडी तिराहे पर भीषण हादसा, बेकाबू ट्रक ने पांच लोगो को रौंदा

ऋषिकेश

खारास्त्रोत पीडब्ल्यूडी तिराहे पर भीषण हादसा, बेकाबू ट्रक ने पांच लोगो को रौंदा, सड़क किनारे खड़े ठेली और ट्रेंपो मारी टक्कर, घटना के बाद चालक व हेल्पर फरार, घायलों को किया एम्स ऋषिकेश रेफर

टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में खारास्त्रोत पीडब्ल्यूडी तिराहे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया। इसके बाद बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खड़े ठेली और ट्रेंपो में जा टकराया। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गया। घटना में एक महिला सहित चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। जिन्हे सरकारी अस्पताल में उपचार बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। हादसे में कई टेंपो भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

बता दें कि मुनिकीरेती क्षेत्र के PWD तिराहे पर एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके संबंधित विभाग हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। नतीजन PWD तिराहा खूनी बनता जा रहा है।

विसुअल : तेज रफ्तार में लोगो टक्कर मारता बेकाबू ट्रक
विसुअल : ट्रक की चपेट में आई ठेली व टेम्पो
विसुअल : घायलों को एम्स ले जाती एम्बुलेंस

Related Articles

Back to top button