एक्सक्लूसिव खबरेंपौड़ी गढ़वाल

Historical temple of king of snakes Danda Nagarajaनागों के राजा डांडा नागराजा का एैतिहासिक मंदिर

नागों के राजा डांडा नागराजा का एैतिहासिक मंदिर
उत्तराखण्ड़ के देवभूमि में विश्व प्रसिद्ध सेमनागराजा मंदिर का स्वरूप नागों के राजा डांडा नागराजा का मंदिर पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड़ कोट के ईडवाल्स्यू पटटी के रिई ग्राम पंचायत के डांडा यानि पर्वत श्रृखला में बिराजमान हैं। वर्ष भर श्रद्धालु भगवान नारायण एवं श्रीकृष्ण के रूप में पूजे जाने वाले डांडा नागराजा के मंदिर में अपनी मनोकामना पूर्ण करने व श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मंदिर में पहॅूचते हैं।


मंदिर तक पहॅूच- डांडा नागराजा मंदिर तक पहॅूचने के लिए आप को गूगल मैप का प्रयोग भी करत सकते हैं। यह पौड़ी मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी अदवाणी होते हुए यहां के लिए सड़क मार्ग हैं तो वहीं देवप्रयाग से 25 किलोमीटर दूरी पर ये पर्वत श्रृखला पर प्रसिद्ध मंदिर डाडां नागराजा मंदिर विघयमान है। यहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। इस क्षेत्र में अब सड़को का जाल विछा हुआ है लेकिन मंदिर पहॅूच तक सड़क मार्ग कुछ स्थानो में अभी कच्चा और सर्कीण है। स्थानीय लोगों की मांग हैं कि सड़क मार्ग यानि याता यात व्यवस्था अच्छी होती तो श्रद्धालु निर्ण होकर यहां पर आते लेकिन मार्ग संकीर्ण और कच्चा होने के कारण श्रद्धालुओं के मन में डर रहता है।पूरी खबर देखिये मेरे साथ गॅाव तक लाइब डाट काम पर ये खबर –

 

Related Articles

Back to top button