HARISH RAWAT—केदारनाथ मंदिर को दान दिया सोना चॉदी भी खा गयी ये सरकार।
केदारनाथ मंदिर को दान दिया सोना चॉदी भी खा गयी ये सरकार।
केदारनाथ उप चुनाव को लेकर जनसभाये आरोप -प्रत्यारोप का दौर जारी जुवानी जंग शुरू।
आपदा के एक महिने तक भी नहीं बना पाये पैदल रास्ते।
केदारनाथ उप चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे .वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लग गया है। भाजपा और कांग्रेस में जुवानी जंग तेज हो गयी है। तो वहीं बडे़ .बडें दिग्गज नेताओं ने केदारघाटी का रूख कर दिया है। जगह .जगह जनसभायंें अैार घर .घर गॉव .गॉव चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों पार्टीयां अपने .अपने जीत के दावे के साथ एक दूसरे की टांग खिचने लग गये है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।कांग्रेस द्धारा केदारनाथ मंदिर को दिल्ली में बनाने केदारनाथ यात्रा को कुमाउॅू में डाइबर्चन करने का आरोप रजिस्टेशन को अपनी पार्टी के नेताओं को देना ए केदारनाथ यात्रा को सुंगम नहीं चलने देने का आरोप कांग्रेस बीजेपी पर लगा रहा हैं जगह जगह कांग्रेस इन्ही मुद्धों को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो रखी है। कांग्रेस का आरोप हैं केदारनाथ मे आई आपदा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेर रखा है। संडकए शिक्षाए स्वास्थ्य को लेकर आरोप लगा रहे है। सड़कों के हाल खराब हो रखे है। ये सरकार क्या कर रही हैं केवल जुम्ले वाली सरकार है। मनोज रावत के प्रचार में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुप्तकाशी में एक जनसभा में उन्होने भाजपा सरकार को जमकर कोशा। कि अगर ये सरकार आगे रहेगी तो केदारघाटी के साथ ऐसा ही करेगी। इस लिए इस सरकार को उखाड़ फेकना है। जिससे ये केदारघाटी के साथ अन्याय नहीं कर पायेगी।