पौड़ी गढ़वाल

खिसूॅ के ग्वाडगांव में गुलदार का आंतक

श्रीनगर। खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में गुलदार ने एक 11 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बना दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। हर कोई दुखी और सहमा है। खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को ग्वाड़ गांव में सांय सवा सात बजे के करीब घर के पीछे बनी गौशाला में कंचा खेल रहा 11 वर्षीय अंकित सिंह रावत पुत्र राकेश सिंह रावत को घात लगाए बैठे गुलदार ने झपटा मारकर नाबालिक को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। ग्रामीणों द्वारा घायलवस्था में नाबालिग को सीएचसी खिर्सू लाया गया जहां चिकित्सकों ने बच्चे की गंभीर हालत देखकर उसे हायर सेंटर रैफर किया।

खिर्सू के ग्वाड़ गांव में हुई दुखद घटना

 

इसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में गंभीर घायल बच्चे को श्रीनगर बेस चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने नाबालिक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिक के पिता पंजाब होटल में कार्यरत हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button