एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग महादेव मौहला में रात को दिखा गुलदार कैमरे में हुआ कैद

रूद्रप्रयाग शातिर दिमाग वाली बिल्ली मौसी को जबडें में उठा ले गया गुलदार
रूद्रप्रयाग में गुलदार का आंतक महादेव मौहला में रात को दिखा गुलदार कैमरे में हुआ कैद।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को कहा रात को गस्त बढाई जाय।


रूद्रप्रयाग मुख्यालय के महादेव मौहले में गुलदार की धमक से लोग सहमें हुए है। कल देर रात 1 बजे के आस पास गुलदार चहल कदमी करते हुए देखा गया और लोग घरों दुबके रहे, गुलदार की ये हरकत कैमरे में कैद हो गयी जब वह शिकार के लिए इधर -उधर भटकता रहा, जब उसने शिकार कर दिया तो उसके जबडे में बिल्ली को अपना शिकार बना डाला कहते हैं कि बिल्ली बहुत तेज और शातिर किस्म की होती हैं लेकिन उससे ज्यादा दिमाग और तेल फुर्तीला गुलदार होता है। जो बिल्ली को ही अपना शिकार डाला। गुलदार की धमक से स्थानीय लोग दहशत में हैं और इस प्रकार से बाजार के नजदीक और मौहले में घूम रहा हैं उससे स्थानीय लोगों की चिन्ता बढ़ गयी है। तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग द्धारा रात को क्षेत्र में गस्त बढाई जाए जिससे लोगों मे खौप पैदा न हो क्येांकि बाजार के लोग रात के 11 12 बजे तक अपनी दुकान एवं अन्य कार्यों को पूरा करके घर आते है। और इस प्रकार से गुलदार का मौहले में घूमना दहस्त पैदा करता है।

Related Articles

Back to top button