दुर्घटनारुद्रप्रयाग

गुलदार ने किया स्कूल जा रहे बच्चे पर हमला, बच्चा हुआ गुलदार के हमले में लहुलुहान व घायल ।

गुलदार ने किया स्कूल जा   वाले बच्चे पर हमला, बच्चा हुआ गुलदार के हमले में लहुलुहान व घायल ।

ये कहावत सायद सार्थक होती दिख रही हैं पहाड़ों में बाघ और आग

रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास खण्ड़ के ग्राम महरगॉव के 15 वर्षीय कार्तिक बुटोला पुत्र किशन सिहं घर से रामाश्रम स्कूल जा रहा था घर से कुछ दूर जाने पर गुलदार ने पुल के सामने इस बालक पर हमला कर दिया लेकिन पास में एक मकान हेाने के कारण लोगों ने शोर कर इस बालक की जान बचा ली लेकिन बालक काफी घायल हो गया बालक के सिर और मुहॅू पर बाघ ने नाखून के निशान से चोटे आयी हुई है और स्थानीय लोगों की मदद से बालक को जखोली अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुलदार के साथ गुलदार के छोटे छोटे शाबक भी है।


वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उदय सिहं रावत का कहना है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों का इतना ज्यादा आतक है कि वे स्वंम पीडित है बन्दरों के आतंक से उनका एक पावं टूट गया हैं। और यह घटना हो गयी हैं जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीण क्षेत्र के लोग बहुत ही परेशान हैं घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकडने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की हैं वहीं वन विभाग की टीम मौके पर जाकर स्थिति का जायजा ले रही है। और गुलदार को पकडने के लिए पिंजरे लगाने की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button