एक्सक्लूसिव खबरें
दादी अपने ही पोते संग भाग गई

अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी के बाद अब अंबेडकरनगर में एक दादी अपने ही पोते संग भाग गई. फिर उसने पोते से शादी भी कर ली. हालांकि, युवक उसका सगा पोता नहीं है. बल्कि, रिश्ते में पोता लगता है. अब महिला के पति का इस पूरे मामले पर बयान सामने आया है. पति ने कहा- मेरे और बच्चों के लिए अब वो मर चुकी है. उसने मेरे साथ बहुत गलत किया.😄😄😄😄




