वन विभाग रूद्रप्रयाग ने वन तस्करों को किया गिरफदार,
रूद्रप्रयाग वन विभाग की बड़ी कामयाबी
वन विभाग रूद्रप्रयाग ने वन तस्करों को किया गिरफदार,
वन तस्करों से किये 202 नग काजल की गाठें बरामद।
एंकर-रूद्रप्रयाग वन विभाग दक्षिणी रेज द्धारा रात को सघन गस्त के दौरान 4 वन उपज तस्करों को एक इनोवा वाहन के साथ 202 बहुमूल्य किफायती लकड़ी/ वनसम्पदा के साथ गिरफदार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। वन विभाग के उप वन प्रभागीय अधिकारी रूद्रप्रयाग ने बताया कि वन तस्करों से कई नये ख्ुालासे होने की उम्मीद है। ये बहुत बडा नेटवर्क हैं अैार वन विभाग कार्यालय में चन्दन के पेड़ों की तस्करी में भी इनका हाथ हो सकता हैं इनसे कई राज खुलने वाले है। पूछताछ पर इनको रिमाड़ पर लिया जा सकता है।
बीओं- रूद्रप्रयाग विभाग द्धारा कल देर रात संघन चैकिंग के दौरान दक्षिणी जखेाली की टीम द्धारा सन्देह के दौरान एक इनोवा वाहन यू0के0ए0ई08600को रोका गया जिसमें 202 नग काजल की गाठें बरामद हुई वाहन एवं अन्य उपज को कब्जे में लेकर सीज कर न्यायालय में पेश किया गया हैं अवैध पातन एवं तस्करी में संलिप्त नेपाली मूल के अनिल पुत्र लोकर बहादुर,गणेश पुत्र अनू बहादुर ,भरत साई पुत्र हरक साई व गंगी बीर बहादुर को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया हैं संलिप्ल तस्करों द्धारा स्वीकार किया गया हैं कि उनके द्धारा वन उपज तस्करी का कार्य उत्तराखण्ड एवं हिमाचल प्रदेश में भी अलग अलग टीम गठित कर किया जा रहा था। जिसकी सूचना तुरन्त अन्य क्षेत्रेंा को देकर इनके गिरोहों को पकडवाने का कार्य किया जा रहा है। वन तस्करी कर प्राप्त सामाना को सहारनपुर में बेचा जा रहा है। वन विभाग के अधिकारीयों कहना हैं कि तस्करेंा को पकडने का अभियान दल में संजय कुमार वन क्षेत्राधिकारी रूद्रप्रयाग , रजनीश लोहनी वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जखोली,उदय सिहं रावत ,वन क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी बृजमोहन सिहं नेगी , वन दरोगा,गोबिन्द सिहं चौहान वन आरक्षी व अन्य प्रमुख थे।