एक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनारुद्रप्रयाग

वाइब्रेटर रोलर एचडी 85 पर लगी आग अग्नि शमन विभाग ने पाया आग पर काबू।

वाइब्रेटर रोलर एचडी 85 पर लगी आग अग्नि शमन विभाग ने पाया आग पर काबू।
ओडली के पास ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर हुआ हादसा।

दोपहर तीन बजे आस पास ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 पर अग्निशमन कार्यालय से कुछ दूरी पर ओड़ली के पास सड़क मार्ग पर बाइब्रेटर रोलर एचडी 85 के इंजन एवं प्यूल टैंक पर आग लगने के कारण पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी और सड़क मार्ग पर आने जाने वाले लोग परेशान हो गये । क्येंकि कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन फायर बिग्रेड की टीम द्धारा समय रहते पहॅूचने अैर आग पर काबू पा लिया जिससे कोई जन हानि नहीं हुई ।
नोटर फायर इंजन से फोम बनाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। इस अग्निशमन में किसी प्रकार की जनधन नहीं हुई लेकिन राजमार्ग पर जा याता यात काफी प्रभावित हुआ जिससे अग्नि शमन विभाग द्धारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पा लिया गया।

Related Articles

Back to top button