रूद्रप्रयाग में दुर्धटना में महिला फार्मेसिस्ट की मौके पर हुई मौत।

रूद्रप्रयाग में दुर्धटना में महिला फार्मेसिस्ट की मौके पर हुई मौत।
पति और बहिन के सामने गिरी गाड़ी।
वाहन चालक महिला अनटे्ृन होने के कारण हुई दुर्धटना।
रूद्रप्रयाग केदारनाथ राजमार्ग 109 पर तहसील और भटवाड़ी सैण के पास आज सुबह एक स्कार्पियों वाहन अनियंत्रित होकर दुर्धटना ग्रस्त हो गया। रूद्रप्रयाग जनपद के परकड़ी में तैनात 42 वर्षीय फार्मेसिस्ट कुसुमलता की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर जनपद की एसडीआरएफ, कोतवाली पुलिस, आपदा प्रबन्धन की रेसक्यू टीम मौके पर पहॅूची और रेस्क्यू में जुटी स्कार्पियों गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई मंदाकिनी नदी के किनारे] जा गिरी । महिला श्रीनगर से आ रही थी महिला के साथ आगे उसका पति थार गाड़ी में थे तथा उसकी बहिन बैगनआर चला कर तीनों अलग अलग गाड़ीयो में सवार थी सबसे आगे महिला थी जिसका एक्सीडैन्ट हुआ। पीछे थार और फिर बैगनआर थी ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस गणेश गोदियाला व दीपक भण्डारी भी मौके पर पहॅूचे।
बताया जा रहा है कि महिला अभी गाड़ी सीख रही थी अनटै्रृन होने के कारण यह हादसा हुआ। वाहन अनियंत्रित होगर गहरी खाई में जा गिरा जिससे महिला दुर्धटना का शिकार हुई ।