एक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीदुर्घटना

दुःखद हादसा :-चमोली करूंड़ पानी गांव में घर में लगी भीषण आग, झुलसने से दादी और पोते की दर्दनाक मौत

चमोली में घर में लगी भीषण आग, झुलसने से दादी और पोते की दर्दनाक मौत
चमोली: जिले के थाना थराली के ग्वालदम पाटला तोक में एक घर में अचानक आग लग गई.

घर में उस वक्त एक महिला और बच्चा मौजूद था. दोनों ही आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई. महिला बच्चे की दादी थी. घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. थराली तहसील के अंतर्गत करूंड़पानी गांव में एक घर में अचानक भीषण आग की लपटें उठती देखी गईं. आसपास के लोगों ने जब घर में आग लगी देखी तो आग बुझाने वहां पहुंचे. आग इतनी विकराल थी कि काफी कोशिशों के बाद भी ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके. इस हादसे में घर के अंदर मौजूद दादी हरमा देवी (80 साल) और पोते अंकित (10 साल) की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच की. घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button