Blog
करो योग रहो निरोग केदारनाथ में योग करते सरदालू
करो योग करो निरोग
केदारनाथ में योग करते सरदालू
11500 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान केदारनाथ के प्रांगण में देश-विदेश से आए सरदालु ओ ने योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ की धरती पर और बाबा की योग मुद्रा में योग दिवस मनाया गया, आप तस्वीरों में देख सकते हैं की किस प्रकार से योग दिवस के अवसर पर केदारनाथ पहुंचे सरदालूओ एवं स्थानीय पुरोहितों ,पुजारी ने केदारनाथ धाम में योग किया ,आज योग दिवस है और इस अवसर पर पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा हैं ठीक इसी प्रकार जनपद के कई हिस्सों में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया तो वही बाबा केदारनाथ की नगरी केदारपुरी में भी योग योग करते नजर आए सरदालुओ एवं स्थानीय लोग।