रूद्रप्रयाग नगर को सजाने सवारनें लगे जिलाधिकारी, नये लुक में दिखेगी संगम नगरी,
जिलाधिकारी ने किया रूद्रप्रयाग मुख्यालय का निरीक्षण,
रूद्रप्रयाग नगर को सजाने सवारनें लगे जिलाधिकारी, नये लुक में दिखेगी संगम नगरी,
जनपद मुख्यालय की तस्बीर बदलने वाली है इन दिनों रूद्रप्रयाग मुख्यालय में नगर के प्रत्येक वार्ड जिलाधिकारी के निर्देशन में जबरदस्त निर्माण कार्य के साथ-साथ रगं रेागन के साथ साथ धर्मनगरी के साथ साथ संगम नगरी में दिवालों पर पेंट के साथ नालीयों का काम साफ सफाई का कार्य व अलकनंदा के उपर बना 1960 के दशक का बैली ब्रिज का जीर्णोद्धार का कार्य व रंग की पुताई का र्का किया जा रहा हैं जगह जगह आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को लुभवाने के लिए दिवालों पर धार्मिक पेंटीग की जा रही हैं तो जिलाधिकारी ने मुख्यालय के पास नये बसे अडडे का निरीक्षण कर नयी मल्टी स्टोरी पार्किग की अनुमति भी आरईएस को सौपी हैं तथा जनपद मुख्यालय को साफ रखने के दिर्शे अधिकारीयेां को दिये है। जिलाधिकरी जगह जगह निरीक्षण कर जनपद को स्वच्छ रखने के साथ जाम की स्थिति को भी सुधारने का कार्य कर रहे है।