Blog
चमोली-जोशीमठ नगर में भी मौसम की पहली बर्फबारी शुरू
औली में भारी हिमपात जारी अभी तक 5 इंच से अधिक बर्फ जम चुकी है बदले मौसम के मिजाज के बाद औली में पिछले दो घंटे से लगातार बर्फबारी का दौर जारी है ,अभी तक औली में 5 इंच तक बर्फ जम चुकी है वही जोशीमठ नगर में भी मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है जोशीमठ नगर के सुनील में भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं मुख्य बाजार में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं
औली के अतिरिक्त बद्रीनाथ एहेमकुंडए साहब फूलों की घाटीए कुंवारी पासए सतोपंथए स्वर्गारोहिणी आदि क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी जारी है जिस कारण से पूरा जनपद चमोली शीट लहर की चपेट में आ गया है