एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

कांग्रेस बद्रीनाथ और मंगलौर जीतने के बाद काफी उत्साहित केदारनाथ सीट पर नजर।

कांग्रेस बद्रीनाथ और मंगलौर जीतने के बाद काफी उत्साहित केदारनाथ सीट पर नजर।
पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने कहा केदारघाटी में जनता का भरपूर समर्थन कांग्रेस को।
सत्ता पक्ष नीतियों के विरोध में बोट डालेगें लोग।
जनता त्रस्त हो रखी है इनके कुशासन से ।

आगामी 20 नवम्बर को केदारनाथ उप चुनाव में बोट डाले जायेगें और 23 नवम्बर को रिर्जल्ट घोषित होगा। भाजपा और कांग्रेस लगतार केदारघाटी में मोर्चा सभ्माले हुए हैं। कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोक रखी हैं कांग्रेस के प्रदेश स्तर के सभी नेता केदारघाटी में गांव गांव बाजार में जमकर प्रचार कर रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष एवं सभी पदाधिकारी एक जुट होकर केदारनाथ में चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं केदारघाटी मे चुनाव में कांग्रेस में एक जुटता दिखाई दे रही हैं।
तो वहीं करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की कुनीतियो ंके खिलाफ जनता इस बार बोट डालने जा रही हैं और कड़ा मुकावला है और कांग्रेस इस सीट जीतने में सफल होगी। जिस प्रकार कांगेस ने बद्रीनाथ और मंगलौर सीट जीत हैं ठीक उसी प्रकार से कांग्रेस केदारनाथ अपनी झोली में डालेगी। और बडे अन्तर से ये सीट हासिल करेगी। भाजपा हतासा निरासा में प्रचार कर रही है।

Related Articles

Back to top button