तीन दिन तक चलने वाला मॉ हरियाली देवी महोत्सव का हुआ रंगा-रगं कार्यक्रमों के साथ सम्मापन
तीन दिन तक चलने वाला मॉ हरियाली देवी महोत्सव का सम्मापन
मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग भरत सिहं चौधरी ने किया मेले का समापन्न
मेले में स्थानीय कलाकारों के साथ कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था मेलें
श्री कृष्णजन्माष्टमी की पूरी देश में धूम मची हुई थी ठीक उसी प्रकार देव भूमि के रूद्रप्रयाग जनपद में स्थिति मॉ हरियाली देवी जिससे श्रीकृष्ण की बहिन मॉ हरियाली देवी को योगमाया भी कहा जाता हैं मॉ हरियाली का जसोली मायके में श्री कृष्णजन्माष्टमी के अवसर तीन तक क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों के माध्यम से महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं जहां पर मॉ की अराधना के साथ स्थानीय कलाकारों के साथ -साथ स्थानीय स्कूली बच्चों द्धारा कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया जाता हैं तथा स्थानीय लोगों को इस मेले में प्रतिभाग करने के साथ- साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता हैं इस अवसर पर ग्रामीण खेल प्रतियोगिता जैसे कैरम प्रतियोगितों बाली बॉल प्रतियोगिता,महिला मंगल की भजन प्रतियेागिता , सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भाषण प्रतियोगियता तथा निबन्ध प्रतियोगिता का भी इस मेले में आयोजन किया जाता है।
वही विघायक भरत सिहं चौधरी ने कहा कि कई वर्षो के बाद यह महोत्सव एक बार फिर से शुरू हुआ है। कोबिड के कारण महोत्सव नहीं हो पाया था। इस मेले का भब्य तरीके से आयेाजन किया गया है दूर से दूर लोग मॉ के चरणों में आर्शीवाद व दर्शन करने यहां आते हैं मॉ सभी भक्तों में अपना आर्शीवाद बनाये रखे और भविष्य में भी यह कार्यक्रम आगे चलते रहें। इस अवसर पर अतिविष्टि अतिथियों एवं कार्य क्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों केा पुरूष्कृति भी किया गया, एवं कई लोगों को सम्मानित भी किया गया।