चिनूक हेलीकॉप्टर ने पहुंचाया एसयूबी थार गाड़ी केदारनाथ Chinook helicoptertransportedSUbTharvehicletoKedarnat
एक्सक्लृसिब खबर केदारनाथ धाम के लिए
ग्यारहवें ज्येार्तिलिंग भगवान केदारनाथ में यात्रीयों की सुविधा के लिए भारत सरकार और उत्तराखण्ड़ सरकार की ओर से थार गाड़ी भेजी गयी हैं।
एंकर- रूद्रप्रयाग जिलाधिकारी डा0 सौरभ गहरवार के प्रयासों से केदारनाथ धाम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार चिनूक हेलीकाप्टर की मदद से आज सुबह देहरादून से केदारनाथ में एक थार वाहन गाड़ी को केदारनाथ धाम में उतारा गया है। और एक और थार वाहन केदारनाथ धाम में कल सुबह फिर से उतारा जायेगा। थार वाहन का मुख्य मकसद केदारनाथ यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देवदर्शनी से लेकर मंदिर तक थार गाड़ी में विकलांग अहसहाय एवं थक हार चुके श्रद्धालुओं केलिए उन्हे थार गाड़ी में विठाकर मंदिर तक पहॅॅूचाया जायेगा ये कदम और ये एैतिहासिक कार्य जिलाधिकारी के माध्यम से हुआ हैं इससे पहले केदारनाथ धा में ईटीबी आलटृ्राइवन वाइकल मशीन भी केदारनाथ धाम में थी जो अमेरिका सेलाई गयी थी लेकिन उसकी रिपेरिंग कार्य काफी महंगा था और जब जब प्रधानमंत्री या राष्ट्रृपति केदारनाथ धाम आये थे तो इसी वाहन के माध्यम से केदारनाथ के बीबीआईपैड से मंदिर तक इसी वाहन से आते थे लेकिन अब थार गाड़ी आने से आम जनमानस को भी सुविधा मिलेगी और और सस्ती भी पडेगी। आप इस तस्बीरांें में देख सकते हैं कि किस प्रकार से चिनूक हेलीकाप्टर के मदद से थार गाडी को उतारा गया हैं और हेलीपैड पर चल रही हैं