एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

हेल्पेज इंण्डिया- जैसा नाम वैसें काम ने बनाई अपनी पहिचान

स्पेशल पैकेज ,
हेल्पेज इंण्डिया- जैसा नाम वैसें काम ने बनाई अपनी पहिचान,
एंकर- जैसा नाम वैसा काम से कभी -कभी बड़ी ख्याति मिल जाती हैं, जी हॉ हम बात कर रहे हैं रूद्रप्रयाग जनपद में चल रहा हेल्पेज इंण्डिया का छोटा सा अस्पताल आज भारत वर्ष में ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहिचान के लिए विदेशों में भी छाने लगा हैं, ये ख्याति दिलाने में हेल्पेज इण्डिया में काम करने वाले डा0 रंगलाल फिजियोथेरेपिस्ट ने इस हेल्पेज इण्डिया अस्पताल का नाम आज पूरे विश्व में चर्चाओं में ला दिया है। इसका मुख्य कारण देश- विदेश से आने वाले बीमार मरीज जब ठीक होकर अपने घर वापस जाते हैं तो इस अस्पताल को और डा0 रंगलाल को दुआये देते नहीं थकतें। आज पूरे प्रांतांे से बीमार मरीज ढूंढ खोज कर इस अस्पताल में पहॅूच रहे हैं

और ठीक होने के बाद वापस जा रहे हैं। बीमार मरीजों और अस्पताल के डा0 का कहना हैं कि इस अस्पताल में ज्यादातर मरीज ब्रेन हैमरेज , एक्सडैन्ट, साटिका, पैरालाइज जैसे मरीज ही ज्यादा यहां पर आते हैं मरीज भारत के हर कोने गुजरात , मुम्बई हिमाचल, उत्तर प्रदेश, लखनउं फरीदाबाद, जैसे अनेक प्रातों से यहां अपना इलाज कराने आते हैं और ठीक हो कर जाते हैं देखिये पूरी रिर्पोट मेरे साथ वन टू वन हेल्पेज अस्पताल से…..

Related Articles

Back to top button