जिला प्रेस क्लब रूद्रप्रयाग की ओर से धूम- धाम से मनाया गया होली मिलन कार्यक्रम
होली मिलन कार्यक्रम मे प्रतिष्ठित लोगों ने किया प्रतिभाग

,
जिला प्रेस क्लब रूद्रप्रयाग की ओर से धूम- धाम से मनाया गया होली मिलन कार्यक्रम ,
होली मिलन कार्यक्रम मे प्रतिष्ठित लोगों ने किया प्रतिभाग
रूद्रनाथ की धरती और मॉ अलकनंदा और मंदाकिनी के पावन तट पर विराजमान भगवान नारद / रूद्रनाथ की तप्तस्थली जहां से बीणा क ज्ञान प्राप्त किया। जिस स्थान को रूद्रप्रयाग कहा जाता है इस ज्ञान रूपी तपत्स्थली पर जिला प्रेस क्लव रूद्रप्रयाग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन कार्यक्रम को आपसी सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया गया । जिसमें राष्ट्रृ के चौथे स्तम्भ विद्धान साथीयों ने प्रतिभाग किया साथ ही जनपद के कई बरिष्ठ लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम की शोभा बढाई, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम अलकनंदा वैडिंग प्वांट नगरपालिका परिषद रूद्रप्रयाग में मनाया गया। होली मिलन की संध्या को चार चॉद तब लग गये जब लोकगायक विक्रम कप्रवाण की शम्भू भोले नाथ की प्रस्तुति ने सबको होली के रंगों में रगने के लिए सराभोर कर दिया। तो वही फाल्गुन की होली पर होली है के गीतों में पत्रकार साथियो ंके साथ स्थानीय लोग भी झूमने को मजबूर हो गये। इस कार्यक्रम में कुलदीप कप्रवाण की टीम ने भी गीतों की शोभा बढाई। तो वहीं ढोलक की ताल पर चर्चा का विषय बना नन्हा आचार्य नौटियाल ने मन्त्रमुग्ध कर दिया। होली क्यें मनाई जाती है और इसका सार क्या है क्यों शिब ने अपनी तीसरी आंख खोली थी इस रगां कार्यक्रम हरेन्द्र नेगी ने इस प्रकाश डाला कहा कि जब कामदेव ऋृषि ने शिव पर अपने पुष्प बाण से प्रहार किया, जिससे शिव की समाधि भंग हो गयी , भगवान शिव क्रुद्ध होकर शिव ने अपना तीसरा नेत्र खोलकर कामदेव को भस्म कर दिया बाद में देवताओं ने शिव को पार्वती से विवाह के लिए राजी किया। इस घटना को याद करते हुए फाल्गुन पूर्णिमा को होली के रूप में मनाया जाता हैं ।
होली मिलन कार्यक्रम सांय तीन बजे से प्रारम्भ हुआ और रात 9 बजे तक चला जिसमें जनपद के सभी सम्मानित प्रेस प्रतिनिधियों के साथ सम्मानित नगर पालिका अध्यक्ष , नगर सभासद, जिला सूचना अधिकारी की टीम, कोतवाली प्रभारी, सामाजिक कार्यकर्ता ने कार्यक्रम बढचढकर भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लव के अध्यक्ष बृजेश भटट, श्रमजीवी पत्रकार संध के अध्यक्ष देवेन्द्र चमोली, पूर्व श्रमजीवी अध्यक्ष हरेन्द्र नेगी, पूर्व श्रमजीवी अध्यक्ष नरेश भटट्, जिला प्रेस क्लब के महामंत्री बद्रीनौटियाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कप्रवाण के साथ तमाम प्रेस प्रतिनिधियो ंने अपना सहयोग दिया। पूरा पंडाल में अबीर गुलाल से एक दूसरे पर रंगो की बारिश कर मंत्र मुग्ध हो गये। और होली है होली है कि गुंज से कार्यक्रम को समाप्त कर दिया। तो सभी ने होली की ढेर शुभकामनायें एक दूसरे को दी।