मैक्स दुर्धटनाग्रस्त एक की मौत चार लोग घायल
मैक्स दुर्धटनाग्रस्त एक की मौत चार लोग घायल
रूद्रप्रयाग छेनागाड़ उछोला मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त।
मैक्स में 5 लोग बताये जा रहे हैं सभी घायल, घायलों को सीएससी अगस्त्यमुनि एवं श्रीनगर रैफर किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय द्वारा अवगत कराया कि देर सोमवार शाम करीब चार बजे छेनागाड़.उछोला मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ एवं पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची। सुरक्षा बलों ने सभी को रेस्क्यू कर अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या यूके 12 टीए 0298 में पांच लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
घटना में घायल लोगों का विवरण
1. कन्हैया लाल पुत्र दिनेश लाल
उम्र . 31 वर्ष।
निवासी . उछोला ; रुद्रप्रयाग,
2 . संदीप लाल पुत्र जसपाल लाल ;गम्भीर घायलद्ध
उम्र . 32 वर्ष।
निवासी . उछोला ; रुद्रप्रयाग,
3 . देवचन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र . 58 वर्ष।
निवासी . उछोला ; रुद्रप्रयाग,
4 . अब्बल सिंह पुत्र विसराम सिंह उम्र . 44 वर्ष।
निवासी . उछोला ; रुद्रप्रयाग,