एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग
बसुकेदार के पास गाड़ी खाई में गिरी,
बसुकेदार के पास गाड़ी खाई में गिरी,
रूद्रप्रयाग- आपदा प्रबन्धन रूद्रप्रयाग द्धारा बताया गया है कि बसुकेदार तहसील के आगे एक गाड़ी एचआर नम्बर 77 /0202 खाई मे गिर गयी हैं स्थानीय लोगों की सूचना पर बताया गया हैं कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हैं बताया जा रहा हैं घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया हैं।
1./भूषण पुत्र श्री महेंद्र लाल उम्र लगभग 25 वर्ष
2/प्रकाश पुत्र सते सिंह उम्र 35 वर्ष।
3./जगदीश रावत पुत्र जसपाल सिंह उम्र 40 वर्ष घटनास्थल पर ही मृत हो गया था
बतया जा रहा है कि ये तीनों लोग डांगी गॉव तहसील बसु केदार रुद्रप्रयाग के निवासी थे