सिरोहबगड़ में दबी कार पहाड़ी से दरक रहे पत्थरों में बाल बाल बचे लोग
सिरोहबगड़ में दबी कार पहाड़ी से दरक रहे पत्थरों में बाल बाल बचे लोग
पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश बन रही है मुशीबत
कहीं सड़के बंद तो कहीं गाड़ीयां दब रही हैं।
एंकर- पहाड़ों में इन दिनों मूसलाधार बारिश बादलो की गडगडाहट और बिजली चमचमाती चमक से जहां पहाड़वासी डर सहमें हुए हैं । तो वहीं लगातार पहाड़ दरक रहे हैं ऐसा ही एक ताजा मामला आज रूद्रप्रयाग जनपद के सिरोहबगड़ का हैं जहां पर कल देर सांय से लगातार मूसलाधार बारिश के बीज सिरोहबगड़ नामक स्थान पर पहाड से लगातार पत्थर गिर रहे हैं इन पत्थरों की चपेट में एक कार आज सुबह 4 बजे के आस पास आ गयी और इसमें बैठे लेाग और डाइबर ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई लेकिन गांडी पूर्णतः छतिग्रसत हो गयी। और पुलिस को कड़ी मशकत के बाद जेसीपी और पोकलैण्ड की मदद से वाहन को निकालना पड़ा गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लोग यहां पर आर पार करने से कतरा रहे है। और लगातार पत्थर गिर रहे हैं आपको बता दे कि ये स्थान बद्रीनाथ ऋृषिकेश है। और लगातार इस स्थान 10 दशक से ज्यादा समय से पत्थर गिरते रहते हैं और कई दिनो ंतक मार्ग कभी कभी नहीं खुल पाता है। जिससे दिक्कतों का सामना आम लोगों को करना पड़ता है।