बर्सू गॉव में भ्रष्टाचार की नहर
रूद्रप्रयाग में भ्रष्टाचार
बर्सू गॉव में बनी नहर में भ्रष्टाचार
48 लाख की नहर में 48 बूॅद पानी नहीं
देखिये कितना बड़ा भ्रष्टाचार
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय से 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बर्सू गॉव में सिचाई विभाग द्धारा सिंचाई के लिए खैड़ी बर्सू गॉव के लिए एक 48 लाख रूपये की सिचाई नहर का निर्माण कार्य किया गया है। नहर पहले से बनी हुई हैं वर्तमान समय में सिचंाई विभाग द्धारा इस नहर का जीर्णेाद्धार किया गया लेकिन नहर का रिपेरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन नहर पर एक बूंद पानी नहीं हैं यहां तक कि 48 लाख रूपये मंे 48 बूॅद पानी इस नहर पर नहीं है। खेत सूखे पडें हुए हैं कास्तकार मायूस हो चुके है। काश्तकारों ने कई आरोप लगाये कि हमारे द्धारा कई बार विभाग के अधिकारीयों को कर्मचारीयेां को पानी देने की बात कही लेकिन एक बूंद आज तक पानी नहर में नहीं पहॅूच पाया हैं खेत सूख रहे हैं और अधिकारी ग्रामीणेंा के पैसे में मौज कर रहे है।और नहर को ऐसे ही छोड दिया गया है। देखिये पूरी रिर्पोट –