दोनों बेटों ने धार हथियार से कि अपने पिता की हत्या
रूद्रप्रयाग उखीमठ विकास खण्ड़ के गुप्तकाशी के अर्न्तगत जग्गी बेडला में बेटों की बाप की धारदार हथियार से हत्या।
पुलिस ने चिता से अधजले सब को लिया कब्जे में।
घटना त्रिवेणी घाट के पास बने घर में हुई घटना। दोनों बेटों ने धार हथियार से कि अपने पिता की हत्या।
रूद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ विकास खण्ड जग्गी बेडूला निवासी गुप्तकाशी के निकट त्रिवेणी घाट में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।हत्या का आरोप उसके बेटों पर लगाया जा रहा है। । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बेडूला गांव निवासी बलबीर सिंह ;48वर्ष का त्रिवेणी घाट में चाय का खोखा भी है। इसके साथ ही वह अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत निकालने का काम भी करता था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से घर आए दूसरे बेटे के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी, नौबत यहां तक आ पहुंची कि दोनों बेटों ने पिता का पहले गला दबाने का प्रयास किया उसके बाद फिर धारदार हथियार का प्रयोग भी किया गया दिया । लोगों की मानें तो बाप की हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार भी घटनास्थल पर मौजूद मिला। हत्या की भनक किसी को ना लगे, इसी बात को लेकर बेटों ने बाप का दाह संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रहरी द्वारा उन्हें सूचना मिली थी कि त्रिवेणी घाट में दो बेटों ने मिलकर अपने आप की हत्या कर दी है,और आरोप से बचने के लिए उसे जलाने की कोशिश भी की गई थी , लेकिन उससे पहले पुलिस में फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां अधजले सब को कब्जे में लेकर शब को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । जहां पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार पाया गया, और शक के आधार पर दोनों बेटों को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है। सी ओ पीके घिल्डियाल ने बताया कि घटना गत रात्रि की है, ग्राम प्रहरी द्वारा बताने के बाद दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया है उनसे सख्ती से पूछताछ की जा जारी है। साथ ही अधजले शव को निकाल कर फॉरेंसिक लैब के लिए भेजा जाएगा । इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।