बॉबी पंवार और त्रिभुवन चौहान मागें निर्दलीय प्रत्याशी सन्तोष रावत के लिए खुल कर बोट

बॉबी पंवार और त्रिभुवन चौहान मागें निर्दलीय प्रत्याशी सन्तोष रावत के लिए खुल कर बोट।
कांग्रेस और बीजेपी पर लगाये गम्भीर आरोप।
बीजेपी और कांग्रेस लगाये शराब और पैसे बांटने का आरोप ।
लोगों से की अपील पैसा और शराब ले लेना और पी लेना लेकिन बोट मत देना इन पार्टीयों को
बॉबी पंवार ने कहा भाजपा जैसी पार्टी ने हाकम सिहं को पाला जिसने बेरोजगारों के भविष्य को हमेशा ठग्गा।
नये दल बनाने की भी सम्भावना।
प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशीयों के पक्ष में आज उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और केदारनाथ बिधान सभा से निर्दलीय चुनाव लडें त्रिभुवन चौहान ने आज रूद्रप्रयाग में निर्दलीय प्रत्याशी संन्तोष रावत नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बोट मांगे और नगरपालिका सभागार से न्यूबस अडडे तक एक रैली निकाली और लोगो ंको न्यू बस अडडे पर एक जनसभा को सबोंधित किया और कहा कि राष्ट्रीय पार्टी केवल ठगने का काम कर रही हैं और बेरोजगारों के साथ धोका कर रही हे पढें लिखे बेरोजगार घूम रहे है लेकिन ये पार्टीयां केवल अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए है। इन्हे लोगों की चिन्ता नही है। उन्होने धामी सरकार पर खुल कर आरोप लगाया कि इन्होने हाकम सिहं जैसे ठग्ग का पनपा रखा है लेकिन हमने इन 100 से ज्यादा ठग्गें के जेल की सलाखों के आगे भेजा। और बेरोजगार भाईयों को न्याय दिलाने का काम किया। और आगे भी करते रहेगें।
जब उनकों कहा कि क्या नया दल बनाओंगे तो उन्होने कहा जरूर नया दल बनायेगें अब हमने चुनाव लडा है तो लोग नेता जी कह रहे हैं लेकिन बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद पर कहा कि हम तो बेरोजगार है।