राजनीतिरुद्रप्रयाग

विधानसभा में भू कानून विधेयक पास होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिश बाजी की

रुद्रप्रयाग : आज भाजपा जिला कार्यालय रूद्रप्रयाग मे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महावीर सिंह पंवार एवं मुख्य व्यक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने केन्द्रीय बजट 2025-26 पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मुख्यवक्ता वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन मे वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा देश का एतिहासिक बजट पेश किया गया । यह बजट सम्पूर्ण देश के लिए सर्व स्पर्शी-सर्व ग्राही-सर्व व्यापी है । इस बजट की एतिहासिक विशेषता यह रही कि बजट मे मध्यम वर्ग की वर्षों से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए, उसकी सीमा 5 लाख रू0 से बढाकर 12 लाख रूपये तक कर मुक्त कर दिया गया है ।

उन्होने कहा कि हम विशेष रूप से बजट की उन महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए आभारी हैं जो दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए की गई हैं । बजट में सड़क, जल आपूर्ति, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, और शिक्षा,सामाजिक कल्याण,स्वच्छ ऊर्जा,महिला एवं बाल कल्याण, एमएसएमई,कृषि उत्पादक्ता और विकास,मेक इन इंडिया के क्षेत्र में किए गए प्रयासों ने यह सुनिश्चित किया है कि भारत के हर क्षेत्र में समान रूप से विकास हो सके ।
इस बजट में जो योजनाएँ तैयार की गई हैं, वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते और आत्मनिर्भर देशों में शामिल हो चुका है, और इस बजट के माध्यम से हम और भी मजबूत एवं सशक्त होंगे ।
इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महावीर पंवार ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के नेतृत्व में इस बजट में प्रत्येक वर्ग की भलाई का ध्यान रखा गया है । विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण और युवा रोजगार सृजन के लिए की गई घोषणाएँ सराहनीय हैं । हम इस बजट को भारतीय जनता पार्टी रूद्रप्रयाग के हर कार्यकर्ता और नागरिक की तरफ से पूरी तरह से समर्थन देते हैं।
उन्होने यह भी कहा कि, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को इस ऐतिहासिक बजट के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए, हम आशा करते हैं कि यह बजट देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा ।
प्रेस वार्ता मे पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल,मण्डल अध्यक्ष श्रीमती पार्वती गोस्वामी एवं महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती शालिनी गोस्वामी एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button