एक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनारुद्रप्रयाग

बडी दुखःद घटना – एक का रेसक्यू पांच अभी भी लापता लाइब तस्बीरें- घटना स्थल की]

ऋृषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के निकट बड़ा हादसा।
ऋषिकेश की ओर जा रहा थार वाहन अलकंनदा में समाया।
थार में 6  लोग सवार थे जिसमें एक महिला को बचा लिया गया।
बडी दुखःद घटना – एक का रेसक्यू पांच लोग अभी भी लापता रेसक्यू जारी ।
ऋृषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रृय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग के पास बादशाह के सामने एक एक थार गाड़ी 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गयी। एक घायल पांच लापता।
रेसक्यू टीम सर्च अभियान में जुटी।
सूत्रों के अनुसार रूड़की से अनिता उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी मदन सिहं अपने पूरे परिवार के साथ थार गाडी से धारी देवी दर्शन के लिए आ रहे थे। तो थाना देवप्रयाग क्षेत्र के अर्न्तगर्त बादशाह होटल के पास लगभग 300 मीटर गगरी खाई में गिर कर अलकनंदा नदी में गिर गई। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन द्धारा मौके पर पहॅूचकर उपरोक्त उक्त महिला के तो बचा लिया गया। तथा उससे इलाज के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि महिला द्धारा बताया गया कि गाड़ी में दो बच्चे दो महिलायें एवं एक पुरूष जो गाड़ी में ही फसें हुए हैं पुलिस व एसडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों ने कई केशिश कर महिला को बचा लिया और का रेसक्यू किया जा रहा है। गाडी सीधें अलकनंदा मे समाई हुई है। जिससे पांच लोगों की खोज बीन की जा रही है।

श्रीनगर-
देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगवान के पास शनिवार सुबह एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस के अनुसार
घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है। कार सवार लोग रुड़की जनपद हरिद्वार से धारी देवी दर्शन के लिये जा रहे थे। अचानक कार देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत बादशाह होटल के पास लगभग 300 मीटर गहरी खाई अलकनंदा नदी में समा गई जिसमें अनीता उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी मदन सिंह हाल निवासी रुड़की जनपद हरिद्वार मूल निवासी जनपद चमोली को पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर बचा लिया गया। महिला के अनुसार गाड़ी में दो बच्चे, दो महिला व एक पुरुष के गाड़ी में ही फंसे होने की बात बताई गई है।घायल महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया है जहां इलाज चल रहा है एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है गाड़ी के नदी में डूबने के कारण कुल पांच लोगों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं।हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button