Blogरुद्रप्रयाग

बड़ी खबर, मंदाकिनी नदी का रौद्र रूप सोनप्रयाग में सेना द्वारा बनाया गया पैदलपुर देर रात बह गया

बड़ी खबर,
मंदाकिनी नदी का रौद्र रूप
सोनप्रयाग में मंदाकिनी पर बना सेना का पैदल पुल कल देर रात केदार घाटी में हुई भारी-मुश्लाधार बारिश के कारण और गरुड़ चट्टी के पास लैंडस्लाइड के कारण मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ने से सोनप्रयाग में सेना द्वारा बनाया गया पैदलपुर देर रात बह गया सेना द्वारा इस स्थान पर दो पल बनाए गए थे जिनमें से एक बह गया नदी का जलस्तर मंदाकिनी का रौद्र रूप पूरा क्षेत्र बहा कर ले गया जिस स्थान पर यह पुल बनाया गया था और लोगों की आवाज आई सुचार हो गई थी वह स्थान मंदाकिनी के आगोश में समा गया जिससे सेना की मेहनत को झटका लगा है सेना एक बार फिर से इस स्थान पर आवाजाही के लिए पैदल पुल बनाने की फिर से कोशिश कर रही है तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार से मंदाकिनी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है

Related Articles

Back to top button