एक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनारुद्रप्रयाग

बड़ी खबर —केदारघाटी के लिंचौली में रेस्क्यू टीम को तीन शव मिले

केदारघाटी के लिंचौली में रेस्क्यू टीम को तीन शव मिले
खोजबीन जारी, दो शवों की शिनाखत एक अज्ञात,रेसक्यू जारी,

एंकर- 31 जुलाई की रात आठ बजकर 30 मिनट पर केदारघाटी में
आयी जलप्रलय/आपदा के निशान आज भी दिखाई दे रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के द्धारा आज भी लिंचौली में सर्च अभियान चल रहा है। इस सर्च अभियान के दौरान कल देर सायं 15 अगस्त को 3 शव बरामद हुए हैं। जो 3 शब मिले हैं उनमें से दो लोगों की शिनाखत हो गयी हैं जबकि एक शब अज्ञात बताया जा रहा है। जिला प्रशासन द्धारा इस स्थान पर अभी भी सर्च अभियान जारी हैं और जो शब मिले हैं उनका पंचनामा भर कर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भ्ेाजा रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि विगत दिनों ;31 जुलाई कोद्ध केदारनाथ घाटी में हुई अतिवृष्टि के कारण केदारनाथ धाम के गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त एवं वासआउट हो गये थे। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफए डीडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा 01 अगस्त से सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तथा गौरीकुण्ड से केदारनाथ सम्पूर्ण पैदल मार्ग में सर्च एण्ड रैस्क्यू अभियान चलाया जा रहा हैए जिसके क्रम में वृहस्पतिवार को गौरीकुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग के यात्रा पड़ाव छोटी लिंचोली एम आर पी से ऊपर मलवे से 03 शव बरामद हुए।


उन्होंने बताया कि रैस्क्यू टीम ;एसडीआरएफए चौकी प्रभारी भीम बली यशपाल सिंह रावतए चौकी प्रभारी लिनचोली राजबर राणाद्ध द्वारा शव को मलबे से करीब 07 घंटे की मशक्कत के बाद निकाल कर भीमबली आपातकालीन हैलीपैड में लाया गया किंतु मौसम खराब होने के कारण हेली सेवा संचालित नहीं हो पाई। शवों को एमआरपी भीम बली में रखवाया गया है।
शव की पहचान क्रमशः 1.कृष्ण पटेल पुत्र लाल बहादुर पटेल निवासी जय पालपुर रामनगर उत्तर प्रदेश 2. सुमित शुक्ला पुत्र राम विकेश शुक्ला निवासी आर0सी0 240190 अर्चना एन्कलेव खोडा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जिनकी पूर्व से ही थाना सोनप्रयाग में गुमशुदगी अंकित है इसके अतिरिक्त एक शव की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को कल प्रातः मौसम खुलने पर हेली से भीमबली हेलीपेड से भिजवाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button