बड़ी खबर केदारनाथ यात्रा से -15 लाख से पार पहुंची श्री केदारनाथ धाम पहुचें श्रद्धालुओं की संख्या,
15 लाख से पार पहुंची श्री केदारनाथ धाम पहुचें श्रद्धालुओं की संख्या,
अक्टूबर में प्रत्येक दिन कम से कम 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहॅूच रहे हैं केदारनाथ धाम
अभी डेढ़ महिने की यात्रा शेष ,आस्था का एैसा शैलाब
श्री केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह एवं आस्था लगातार बढ़ रही है। बुधवार शाम को बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुचें श्रद्धालुओं का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया। इस वर्ष 25 अप्रैल को बाबा के कपाट खुले थे, जबकि मौसम खराब होने के चलते यात्रा ने पिछले वर्षों के मुकाबले देर से रफ्तार पकड़ी। बावजूद इसके अक्टूबर माह की शुरुआत में ही 15 लाख यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जबकि बाबा के कपाट बंद होने में अभी करीब डेढ़ महीने का समय बाकी है। बता दें कि पिछले वर्ष करीब साढ़े 16 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुचें थे। इस बार अभी डेढ़ माह का समय कपाट बंद होने के लिए अभी बाकी है और कम से कम 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं की और आने की सम्भावना हैं।